बिहपुर – सोनवर्षा के कुख्यात बदमाश कन्हैया के शाहपुर सीलिंग दियारा में किसी बड़े घटना को अंजाम देने के एकत्रित होने की सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में करीब आठ से दस घंटे सघन सर्च ऑपरेशन चलाया.पुलिस के इस ऑपरेशन में झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ,भवानीपुर ओपी ले एएस आई मुकेश सिंह समेत दरोगा नवीन कुमार व फिरोज खाना समेत बेकअप के बाजरा पुलिस भी शामिल थे. किसान सुनील सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी कन्हैया चौधरी और दियारे से काम कर लौट रहे विक्रमपुर के छोटू कुमार को
कुल्हाड़ी से गले पर मारकर घायल कर देने के नामजद आरोपी प्रिंस कुमार की तलाश है.पुलिस ने गनौल दियरा,चौहदी दियरा ,सिलिग दियरा, शाहपुर दियरा और सोनवरसा दियरा मे लगातार आठ घंटे से दस तक पैदल छापामारी किया.परंतु कन्हैया चौधरी भागने मे सफल रहा। कन्हैया के साथ चूहे -बिल्ली का खेल रहा है.पुलिस भी लगातार व ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।हालांकि दियारे में मकई व सरसों का फसल बड़ा हो गया है.जिस कारण बदमाश पुलिस से आसानी से बच जाते है।बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया जल्द ही कन्हैया व प्रिंस पुलिस की गिरफ्त में होगा.