भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर। भारतीय सभ्यता संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आज 14 फरवरी को देशभर में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जा रहा है। गौरतलब हो कि माता पिता के बलिदानो और उनके कार्यो को सम्मान देने के लिए मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है।इसी बाबत आज भागलपुर के लाजपत पार्क में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया माया गया। कार्यक्रम का विधिवत तरीके से मां भारती के सामने आगमानंद जी महाराज के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम में आए अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। भजन मंडली के द्वारा हनुमान चालीसा सहित मीठे–मीठे भजनों की प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम में माता पिता सहित बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने विधिवत तरीके से अपने अपने माता-पिता का वंदन किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चे कोई शिव,पार्वती के रूप में थे तो कोई कृष्णा और सुदामा के रूप में कोई सीता और राम के रूप में दिखे। आयोजन में आए माता-पिता ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में अपनी भारतीय सभ्यता संस्कृतियों को जानते और सीखते हैं ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने की पहल होते रहनी चाहिए।