नवगछिया – नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण विगत 48 घंटे से बिजली गुल है. जानकारी मिली है कि नवगछिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 18, 20 और 21 के उपभोक्ताओं की बिजली गुल है. मालूम हो कि तीनों वार्ड के आसपास मैट्रिक परीक्षा के तीन महत्वपूर्ण केंद्र है. इस कारण बड़ी संख्या में परीक्षार्थी इन्हीं मोहल्लों में अपने सगे संबंधियों के यहां ठहरे हुए हैं या फिर किराये के मकान में रह रहे हैं.
बिजली नहीं रहने से परीक्षार्थी रात में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. स्थानीय राजद नेता तनवीर अहमद बाबा ने कहा कि यह ट्रान्सफर तीन मोहल्लों का कम्बाइंड ट्रांसफार्मर है. हमेशा यह ट्रांसफार्मर जलता ही रहता है. तीन से चार माह में उनलोगों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. तनवीर ने कहा कि तीनो मोहल्ले में कई छात्र छत्राएं यहां परीक्षा देने आए हैं. जिन्हें रात में पढ़ना पड़ता है.
तनवीर ने कहा कि पोल स्मार्ट नहीं, तार स्मार्ट नहीं, ट्रांसफार्मर स्मार्ट नहीं लेकिन मोहल्ले में मीटर स्मार्ट जरूर लगा दिया गया है. वार्ड नंबर 21 के पार्षद प्रतिनिधि गोपाल तांती ने कहा कि बिजली नहीं रहने से उनलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंडित अजीत कुमार पांडेय ने कहा पिछले 48 घंटे से बिजली नहीं है लेकिन अब तक ट्रांसफर्मर लगाने की कवायद शुरू नहीं की गयी है. बिजली विभाग के इस लचर रवैये से लोगों में काफी आक्रोश है.