नवगछिया – : जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया ने बिहार की खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर ढोलबज्जा पंचायत में राशन-किरासन से वंचित लाभुकों की समस्याओं को अतिशीघ्र दूर करने की मांग की है. साथ हीं उन्होंने ढोलबज्जा पंचायत में पैक्स गोदाम निर्माण करवाने की भी मांग करते हुए कहा है कि- क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर किसानों द्वारा धान व गेहूं की फसल उपजाई जाती है.
लेकिन, पैक्स गोदाम के अभाव व पैक्स के माध्यम से धान व गेहूं की खरीददारी नहीं होने से किसान औने-पौने भाव में बिचौलियों को फसल बेचने को विवश रहते हैं. वहीं इस पर मंत्री लेशी सिंह ने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव से फोन पर बात कर अतिशीघ्र ढोलबज्जा में पैक्स गोदाम निर्माण करवाने व धान और गेहूं की खरीददारी के लिए बातचीत किया है. इसके साथ हीं ढोलबज्जा पंचायत में राशन-किरासन से वंचित लाभुकों की समस्या को लेकर अधिकारियों को फोन कर एक सप्ताह के अंदर समस्या की निदान करने की बात कही.