बिहपुर – प्रखंड के रेलवे मैदान लत्तीपुर पर मंगलवार को जयहिंद ड्यूज बॉल टी 20 जयहिंद क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कटिहार व खगड़िया के बीच खेला गया.वहीं टॉस खगड़िया ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया.जिसमें सत्या ने 58 व गुलशन ने 53 रनों का योगदान दिया.वहीं कटिहार की ओर से सौरभ ने 2 और आकाश ने 1 खिलाडियों को पेवेलियन का रुख दिखाया।
वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कटिहार की टीम 16 वें ओवर 123 रनों ऑल आउट हो गई.जिसमें गौतम में 36 व सोनू झा ने 24 रनों का योगदान दिया.खगड़िया के अंजिक्य ने 3 व पंकज यादव ने 3 विकेट चटकाए.इस तरह 53 रनों से खगड़िया ने फाइनल मुकाबला जीत लिया. वहीं मैंन ऑफ द मैच पंकज यादव को दिया गया.
इस मैच के अंपायर मनोज मार्शल व अशोक अकेला ,स्कोरर नयन व राजा ,कमेंट्री मिथलेश ,हबीब साहब ,हक साहब व एबी आनंद कर रहे थे.वहीं विजेता खगड़िया की टीम को मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा खगड़िया के महामंत्री देशबन्धु पटेल के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया.वहीं टूर्नामेंट के सफल संचालन में सचिव पंकज कुमार ,गौतम ,पल्लव ,नीतीश ,अरविंद आनंद ,रबाडा व प्रिंस कुमार की भूमिका देखी गई.