0
(0)

विपिन कुमार ठाकुर, गोपालपुर

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20मेम उन्नयन बिहार योजना के तहत नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के बीस माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास के सफल संचालन हेतु हरेक विद्यालय को नब्बे हजार रुपये विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया गया था. परन्तु विद्यालय प्रधानों द्वारा विभाग के द्वारा निर्धारित मानक को नजरअंदाज कर टीवी का क्रय कर लिया गया है. इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर ने ऐसे सभी प्रधानों को लिखित निर्देश देकर कहा है कि यह प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितता को परिलक्षित करता है. जबकि इस संदर्भ में समय समय पर मुख्यालय से आगाह किया जाता रहा है.

भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एेसे सभी विद्यालयों के प्रधान को ततकाल राशि का समायोजन करने का निर्देश दिया है. अन्यथा अग्रिम राशि को अपव्यय मानते हुए राशि की वसूली की जायेगी.
विद्याल

विद्यालयों की सूची व सप्लार्स के नाम

(1)इन्टर स्कूल खरीक- मीना ट्रेडर्स
(2)रामधारी उच्च विद्यालय तेतरी पकरा- मीना ट्रेडर्स
(3)उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरीपुर, लत्तीपुर- मीना ट्रेडर्स
(4)नकछेदी कुँवर उच्च विद्यालय झंडापुर -मीना ट्रेडर्स
(5)साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय साहू परबत्ता -मीना ट्रेडर्स
(6)एसआरएनडी एल वाई उच्च विद्यालय लतरा नवटोलिया -मीना ट्रेडर्स
(7)इन्टरस्तरीय आदर्श उच्च विद्यालय कदवा-मीना ट्रेडर्स
(8)उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अलालपुर खरीक-मीना ट्रेडर्स
(9)राजकीय कृत नंद कुमार उच्च विद्यालय नगरह-मीना ट्रेडर्स
(10)इन्टरस्तरीय रूँगटा बालिका विद्यालय नवगछिया -मीना ट्रेडर्स
(11)एसबीसी इन्टरस्तरीय विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा -मीना ट्रेडर्स
(12)इन्टरस्तरीय कन्या विद्यालय सोनवर्षा -मीना ट्रेडर्स
(13)उच्च विद्यालय बभनगामा -मीना ट्रेडर्स
(14)राजकीय कृत माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर -मीना ट्रेडर्स
(15)उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर, इस्माइलपुर -मीना ट्रेडर्स
(16)तेजनारायण उच्च विद्यालय रंगरा – मीना ट्रेडर्स
(17)उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय औलियाबाद -परी इन्टरप्राइजेज
(18)उच्च विद्यालय सैदपुर -मीना ट्रेडर्स
(19)उच्च माध्यमिक विद्यालय बहतरा राघोपुर -मीना ट्रेडर्स
(20)महर्षि मेंही इन्टरस्तरीय विद्यालय अठगामाा-मीना ट्रेडर्स
जिला शिक्षा पदाधिकारी की सख्ती से विद्यालयों के प्रधान में हडकंप मच गया है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: