नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गैरया के पास विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर गुरुवार की रात अपराधियों ने हथियार के बल पर लहसुन लदी 407 डीसीएम गाड़ी को चालक व खलासी को बंधक बनाकर कर लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के माले में लूट की घटना में शामिल एक और लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लाया है. गिरफ्तार अपराधी पीरपैंती थाना क्षेत्र के सेरमारी निवासी रूपक कुमार तांती है. परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने पूर्व में गिरफ्तार हुए अपराधियों की निशानदेही पर उसे पीरपैंती से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.
मालूम हो कि लूट की घटना के बाद नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खगड़िया टॉउन थाना क्षेत्र के मील रोड से लूट की गई 407 डीसीएम एवं लूट की गई लहसुन को बरामद कर लिया था. इस दौरान पुलिस ने तीन अपराधी कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के कुर्सेला निवासी अजय मंडल, रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटेंगा निवासी दिवाकर कुमार, पीरपैंती निवासी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. लूट की घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है.