


नारायणपुर – प्रखंड के बलाहा गंगा घाट का निर्माण व चौदह नंबर सड़क का चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र किया जायेगा.उक्त बातें बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र ने कही. विधायक बुधवार को क्षेत्रीय दौरा के दौरान बलाहा गंगा घाट का निरीक्षण कर रहे थे. लोगों ने कहा कि बलाहा गांव वालें का पुराना मांग है.विधायक शीघ्र पूरा करेने का अश्वासन दिया है.मौके पर विजय सिंह कुशवाहा , पवन यादव ,प्रो. धनंजय, ई.कुमार गौरव, अभिषेक सिंह जीतू, चितरंजन सिंह कुशवाहा, महेन्द्र सिंह, अंकुश राज, अजय कुमार ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
