15 मई तक कार्य करना होगा पूरा,
लगभग 10 करोड़ की लागत से होना है कार्य, गंगा व कोसी नदी में कटाव ननिरोधक की स्वीकृति
गोपालपुर :- नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर बिंदटोली ,जहांगीरपुर बैसी सहित गंगा कोसी नदी में बाढ़ से पूर्व कटाव निरोधक कार्य की तैयारी पूरा कर ली गयी है. जलसंसाधन विभाग के द्वारा निकाले गए संविदा के आधार पर ठेकेदार भी तय हो गया है.फरवरी अंत तक कार्य शुरू होने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंंडल कार्यालय के द्वारा निकाले गए निविदा के आधार पर संवेदक को तय कर लिया गया है.
गंगा नदी के इस्माईलपुर बिंदटोली में स्पर संख्या एक के डाउन स्ट्रीम में 100 मीटर में एक करोड़ रुपए की लागत से जिओ वैग का कार्य किया जाएगा. कार्य मुजफ्फरपुर के मां शेरावाली कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जाएगा.
स्पर संख्या 6 के अप सट्रीम में दो करोड़ 22 लाख की लागत से औरंगाबाद की कंपनी के द्वारा कार्य करवाया जाएगा. स्पर संंख्या 5 एन,स्पर संख्या 2 से 3 व स्पर संख्या नौ के डाउनस्ट्रीम तक एक करोड़ 51 लाख की लागत से कार्य किया जाएगा.
कोसी नदी में जहांगीरपुर बैसी में 590 मीटर में तीन करोड़ 79 लाख की लागत से परक्यूपाईन, जियो बैग व बल्ला से कार्य किया जाना है. ज्ञानीदास टोला सहित कई जगहों पर स्वीकृति लंबित है. नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने बताया कि संवेदक तय हो गया है इकरारनामा के बाद कार्य प्रारंभ होगा.