- कमियों को पूरा कर व्यवास्था को किया जाएगा दुरुस्त
नवगछिया – भागलपुर के सीएस अंजना कुमारी ने शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया है. उन्होंने लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष का जायजा लिया है. सीएस ने कहा कि सिजेरियन प्रक्रिया से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को किये जाने वाले प्रसव को लेकर विभिन्न तरह की सुविधाओं की समीक्षा की गयी है. सीएस ने कहा कि कुछ सुविधाओं को अस्पताल स्तर से व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है जबकि चिकित्सकों और कर्मियों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया गया है.
सीएस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अस्पताल में ओवरऑल आ रही समस्याओं पर उन्होंने पीएचसी के कर्मियों से भी सेवा लेने का निर्देश दिया है. फार्मासिस्ट का कार्य ए ग्रेड नर्सों से भी लिया जा सकता है. उन्होंने नेत्र रोग चिकित्सक के नहीं रहने की बाबत कहा कि यहां पर पदस्थापित नेत्र रोग चिकित्सक को सदर अस्पताल में बिहार नेत्र ज्योति कार्यक्रम के लिये प्रतिनियुक्त किया गया है. मार्च तक उक्त कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा जिसके बाद नियमित रूप से यहां पर नेत्र रोगियों को सुविधा मुहैया कराया जाएगा. सीएस ने कहा कहा कि मुख, कान, एवं गला रोग विशेषज्ञ के लिये राज्य से चिकित्सकों की मांग की गयी है.
नवगछिया अनुमंडल में बड़े पैमाने पर बेरोकटोक चल रहे अवैध नर्सिंग होम, अवैध क्लिनिक, अवैध अल्ट्रासाउंड, अवैध पैथोलॉजी चलाने वाले संचालकों को सीएस ने तत्काल अवैध रूप से कार्य बंद करने का निर्देश दिया गया है. अगर आये दिन किसी ने भी लिखित शिकायत की तो निश्चित रूप से नियमतः कार्रवाई की जाएगी. सीएस ने कहा कि नारायणपुर में इस तरह की कार्रवाई पिछले दिनों की गयी है. इस अवसर पर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा समेत अन्य की भी मौजूदगी देखी गयी.