बिहपुर – गंगा कोसी के बीच विराजमान बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बड़का भोला बाबा ब्रजलेश्वरधाम में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर लगने वाले चार दिवसीय मेले का समारोहपूर्वक उद्घाटन हो गया. मेले का उद्घाटन जिप सदस्या रेणु चौधरी ,सीओ बलिराम प्रसाद,मेला कमिटी अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,सचीव श्याम सुंदर राय , पंसस विमल शर्मा समेत रामजानकी ठाकुरबाडी के महंत राजेंद्र दास जी महाराज ,प्रधान पुजारी संजय पांडे व उपेंद्र पांडे ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर पर बताया की 18 फरवरी के अलसुबह बाबा का दूध से रुद्राभिषेक किया जाएगा.उसके बाद दिन के एक बजे गाजेबाजे के साथ शिव का बारात निकलेगा=ज.
सहोडी,जमालपुर ,बिहपुर,झंडापुर ,औलियाबाद होते हुये मंदिर परिसर पहुंचेगा.उसके बाद रात्रि के आठ बजे से दस बजे तक महादेव व मां पार्वती का विवाह होगा.जिसे देखने इलाके से सैकड़ों शिवभक्त महिला व पुरुष ब्रजलेश्वरधाम पहुंचेंगे. मंदिर को फुलों से सजाया गया है।शिवभक्तों को सुरक्षा को लेकर झंडापुर ओपी पुलिस को तैनाती की गई है.मंदिर परिसर को सीसीटीवी से लैश कर दिया गया है.शिव बारात को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.वहीं मेला उद्घाटन के मौके पर गोपाल चौधरी, मुकेश झा, ,मनीष चौधरी ,दिनबंधु (उपसरपंच ),विलास झा ,विनोद पांडे ,डब्लू राय आदि मौजूद थे.