


खरीक प्रखंड के नया टोला भवनपुरा में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली.कलश यात्रा में 251 कुवारी कन्याओं ने सर पर कलशधारित कर तकरीबन तीन किलोमीटर की दूरी तय कर रामगढ़ काली मंदिर पहुंच कर भक्तिभाव से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और नयाटोला भवनपुरा पहुंचकर शिव मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की.शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर नवनिर्मित शिव मंदिर का उद्घाटन होगा 24 घंटे लगातार शिवधुन शिव जी का बारात और शिव भक्तिजागरण का आयोजन होगा.इसअवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष भोला मंडल अवधेश मंडल,डोमी मंडल,मनोज यादव दिनेश मंडल,रुक्मणी देवी सुरेश प्रीतम अनिल समेत महिलाऐं शामिल थी.
