5
(1)

भागलपुर सुलतानगंज में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने हत्या कांड व लुट कांड का उदभेदन करते हुए किया बड़ा खुलासा| इस दौरान डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि है की मसदी में एक महिला मुन्नी देवी को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था| पुलिस को सूचना मिलते ही वरिय पुलिस अधीक्षक महोदय भागलपुर को घटना की सूचना दी गई एवं उनके निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था की निगरानी में घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गोली मार कर भाग रहे व्यक्ति को खड़ेद कर पकड़ा गया तथा पकड़े गए व्यक्ति के निशानदेही पर हत्या में प्रयोग एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली , दो खोका एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है| मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भागलपुर भेजा गया है| इस कांड में गिरफ्तार व्यक्ति गुड्डू मंडल को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में जेल भेजा गया,

वहीं दूसरी ओर 13 फरबरी 2023 को लुटी गई बोलेरो पिकअप के चालक तिलेश्वर कुमार पिता होरिल महतो साकिन बंसीपुर चायटोला थाना मेदनी चौकी जिला लखीसराय के द्वारा रात्री गस्ती के पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार को सूचना दिया गया कि मेरी बोलेरो पिकअप गाड़ी जो मेरे फुफेरा भाई सुरेंद्र कुमार पिता तेज नारायण महतो साकिन देवघारा चाय टोला थाना मेदनी चौकी जिला लखीसराय का है| जिसे मैं दिनांक 12 फरबरी 2023 को मेदनी चौकी से मटर लोड कर किशनगंज के लिए निकला था| कि जैसे ही सुल्तानगंज थाना अंतर्गत तिलकपुर ठाकुरबारी एन. एच 80 के पास पहुंचा तो गाड़ी से 5 _6 अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरी गाड़ी को ओवरटेक कर मेरे गाड़ी को रोक दिया गया तथा मुझे हाथ पैर बांधकर बगीचे में ले जाकर छोड़ दिया|

मैं किसी प्रकार अपने हाथ पैर को रस्सी से खोलकर रोड पर आया तो देखा कि मेरी बोलेरो पिकअप गाड़ी नहीं है| तब मैं पैदल थाना की ओर आने लगा की गस्ती गाड़ी रास्ते में ही मिली जिसे घटित घटना की जानकारी पुलिस को दिया |घटना की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय भागलपुर को सूचना दी गई एवं उनके निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के निगरानी में गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 13 फरवरी 2023 को गठित टीम के द्वारा लूटी गई बोलेरो गाड़ी को लोदीपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया| साथ ही तकनीकी अनुसंधान एंव वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी के द्वारा अभियुक्त पप्पू यादव ,रविन यादव एवं रामु महतो को गिरफ्तार किया गया है| एवं अन्य की पहचान कर लिया गया है |गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है|

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: