हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा इलाका
बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ गया था.शनिवार की अहले सुबह से बाबा भोलेनाथ , मां पार्वती को जल अर्पण कर पूजा अर्चना करने का सिलसिला शाम तक जारी रहा।वहीं शाम में बाबा ब्रजलेश्वरनाथ महादेव , बिहपुर के सर्वेश्वरनाथ महादेव , सोनवर्षा के गंगेश्वरनाथ महादेव एवं रेलवे कॉलनी के आरक्षीनाथ महादेव मंदिरों से बाबा भोले की बरात गाजेबाजे के साथ निकली।
शिव के बराती बने गण भूत , बैताल , पिचाश , जमकर नाच रहे थे।बाबा भोले के बरात में मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा ,सचिव श्याम राय , संजय राय समेत प्रधान पुजारी संजय पांडे व उपेंद्र पांडे एवं गोपाल चौधरी, संजय पांडे, विनोद पांडे, मोहन पांडे आदि शामिल थे.वहीं ब्रजलेश्वरधाम के पुजारी संजय पांडे व उपेंद्र पाण्डेय ने.
बताया की शिव का विवाह का शुभ मुहूर्त 7:20 से 10 बजे तक था.बाबा की शादी देखने इलाके के श्रद्धालु मड़वा पहुंचे थे।बाबा भोले की बारात में शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार ,बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार सक्रिय नजर आ रहे थे.वहीं महाशिवरात्रि पर लोग मेले का जमकर लुफ्त उठा रहे है.मेले को लेकर परिसर को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है.