भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा पटना में 20 फरवरी से 3 मार्च तक 12 दिनों की आपदा को लेकर ट्रेनिंग दी जानी है। जिसके लिए भागलपुर से 200 लोगों की टीम को ट्रेनिंग के लिए यहां से रवाना किया गया। ट्रेनिंग लेने के बाद आपदा मित्र हर एक प्रखंड में जाकर ग्रामीणों को आपदा से निपटने के तरीके बताएंगे।
बाढ़, भूकंप, आग लगने पर किस तरह से बचाव किया जाए सहित अन्य आपदा को लेकर इन लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा ने बताया कि जिले से 500 लोगों को ट्रेनिंग में भेजा जाना है। अभी पहले बार 200 लोगों को ट्रेनिंग में भेजा जा रहा है। जो 12 दिनों की ट्रेनिंग लेकर जब वापस आएंगे तो इन्हें प्रखंड प्रखंड में जाकर आम लोगों को आपदा के समय किस तरह से बचाव किए जाने हैं, इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा।