भागलपुर/ निभाष मौत
पहले भी हुए थे प्रदर्शन लेकिन भागलपुर को मिली थी निराशा, राजनीतिक ताना-बाना भी हुआ था फेल
भागलपुर हवाई सेवा संघर्ष समिति ने फिर एक बार भागलपुर में हवाई जहाज उड़ान भराने को लेकर मुहिम छेड़ी है, हवाई सेवा संघर्ष समिति के सभी दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भागलपुर शहर के सभी वार्डों में लोगों को जागरूक करेगी और हवाई सेवा प्रारंभ कराने के लिए मुहिम छोड़ेगी।
भागलपुर के हवाई सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमल जायसवाल ने बताया कि हर जिलों की अपेक्षा भागलपुर को चाहे राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार उसे अपेक्षित नजरों से देख रही है ना तो भागलपुर को अच्छी ट्रेन की सुविधा दी गई है ना ही एम्स की सुविधा है और ना ही हवाई सेवा की सुविधा है जबकि कुछ दिन पहले राजनीतिक ताना-बाना बुनते हुए भागलपुर वासियों को झूठा ढाढस बंधाया गया था कि जल्द भागलपुर से हवाई सेवा प्रारंभ होगी लेकिन भागलपुर के लिए यह सपना सपना ही रह गया,
साथ ही जायसवाल ने कहा हवाई अड्डा में लाखों रुपए खर्च करके बाउंड्री बनाई गई लाखों रुपए खर्च करके रनवे को तैयार किया गया लेकिन सब कुछ सिर्फ और सिर्फ दिखावा मात्र रह गया वही कुछ कंपनियों ने तो सर्वे तक कर लिया और उन्होंने कहा कम सीटर वाले हवाई जहाज चल सकते हैं फिर भी यहां पर इसकी सेवा प्रारंभ नहीं हो पाई इसको लेकर हम लोगों ने फिर से मुहिम चलाई है और हम लोग जल्द भागलपुर में हवाई सेवा बहाल करवाएंगे जब तक भागलपुर में हवाई सेवा बहाल नहीं हो जाती है तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा,
भागलपुर में हवाई सेवा बहाल नहीं रहने के चलते यहां के सिल्क कारोबारियों पर भी खासा असर देखने को मिल रहा है वही आपातकालीन स्थिति में अगर रोगियों को बाहर ले जाने की नौबत आती है तो उसमें भी यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कार्यक्रम के दौरान कमल जैसवाल, विजय कुमार यादव, संजय राम, पवन कुमार साह, शंभू सिंह डॉक्टर दिनेश विनय सिन्हा पप्पू जायसवाल अमन सिंह शांति पाठक इंजीनियर मिथलेश संजय कुमार मौजूद थे।