


नवगछिया – रंगरा चौक ओपी के मुरली चौक पर तीन युवक सत्संग से घर वापस लौटने के दौरान घायल हो गए. घायल मदरौनी निवासी महेंद्र मंडल के पुत्र रूपेश कुमार, छंगुरी मंडल के पुत्र विपिन कुमार, अरूण मंडल के पुत्र रमण कुमार है. स्थानीय लोगों ने तीनों घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों घायल का इलाज किया. तीनों घायलों की बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. बताया गया कि रविवार की देर भवानीपुर स्थित सत्संग सुनकर तीनों युवक घर वापस आ गए. मुरली चौक के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया.
