नारायणपुर – प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय काॅलेज टोला नारायणपुर में प्रधानाध्यापक की अनुपस्थित रहने पर हंगामा किया। ग्रामीण सुबोध यादव, त्रिवेणी यादव, विजेंद्र यादव ने बताया कि विद्यालय में रसोईया को बहाल करने को लेकर हुआ. सूचना मिलने पर बीआरसी बीरबन्ना से एमडीएम आरपी मो शाहनवाज सहित दो कर्मी ने विद्यालय आकर वस्तु स्थिति से अवगत होकर ग्रामीण के साथ बैठक किया.
विद्यालय में कुल पांच शिक्षक शिक्षिका है जिसमें एक सीएल पर थी शेष तीन शिक्षिका मौजूद थी। कुल नामांकित 119 में साठ बच्चे उपस्थित थे.प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने बताया कि पांच दस ग्रामीण दबाव देकर रसोईया को बहाल करवाना चाहते है. जब तक डीपीओ के यहां से लेटर मिलने पर विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक कर फिर जिला से अनुमोदन पर ही बहाली प्रक्रिया पूरा होगा। हम विधिवत ही बहाल करेंगे.जबरदस्ती के कारण विद्यालय में बैग छोड़कर गांव में बैठे थे