खरीक शिक्षकों को जान मारने की धमकी के बाद सोमवार को प्रखंड का मध्य विद्यालय यादव टोला तुलसीपुर बंद रहा.विद्यालय के पीड़ित शिक्षकों ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कर विद्यालय की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दें.इस संदर्भ में शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया.शिक्षकों ने बताया कि इस संदर्भ में पदाधिकारियों द्वारा मुकम्मल निर्णय नहीं लिया गया है.विद्यालय में जब तक पठन-पाठन लायक स्थिति नहीं बन जाती है तब तक प्रखंड संसाधन केंद्र खरीक में योगदान देने का निर्देश मिला है. अपराधियों की जान मारने की धमकी मिलने से शिक्षकों में दहशत का माहौल है. विद्यालय में किसी तरह की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना से शिक्षक जिस दिन और व्यथित है. ऐसे माहौल में बिना किसी तरह का संवाद स्थापित किये बगैर विद्यालय जाना असुरक्षित है.
मालूम हों कि तुलसीपुर के अपराधी अमित यादव और उसके साथियों ने बीते 17 फरवरी को तकरीबन 2:40 बजे अपराहन विद्यालय परिसर पहुंचकर गेट में पैर से धक्का मारते हुए घुसा और शिक्षकों को विद्यालय से बाहर निकलने की चुनौती दी.विद्यालय से बाहर नहीं निकलने पर गोली मार देने की धमकी दी. इस दौरान विद्यालय परिसर में खड़ा होकर शिक्षकों को संबोधित कर गाली गलौज और अपशब्द कहा. तब तक उसके एक साथी ने शिक्षकों को जान मारने की धमकी दे रहे और गाली गलौज कर रहे उस अपराधी को अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर बाहर ले गया . इस घटना से शिक्षकों में दहशत बना हुआ है और शिक्षक विद्यालय आने में में अपने आप को असुरक्षित समझ रहे हैं.
अपराधियों की धमकी दहशत और खौंफ से शिक्षक विद्यालय आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं नतीजतन विद्यालय सोमवार को बंद रहा.विद्यालय बंद रहने से मध्य विद्यालय यादव टोला तुलसीपुर में पढ़ रहे बच्चों के पढ़ाई लिखाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इस संदर्भ में खरीक के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रभात खबर को बताया कि इस तरह का माहौल बनाने से गांव वालों को ही दिक्कत होगी. बच्चों का शिक्षण सही ढंग से हो इसके लिए माहौल बनाना होगा. शिक्षकों को तब तक विद्यालय नहीं भेजा जाएगा जब तक विद्यालय का माहौल सुधर नहीं जाय. इसके लिए ग्रामीणों के बीच संवाद की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे. जब विद्यालय का माहौल पठन-पाठन के लायक अनुकूल हो जाएगा तब शिक्षक विद्यालय आएंगे