नवगछिया – सतसंग स्थल पर एसआरएम हेल्थ केयर एंड एजुकेशन के संचालक डा दीपक ने आर्युवेदिक चिकत्सा, महर्षि मेंही हेमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कटिहार, डा डी कुमार की टीम ने हेमियोपैथिक और पीएचसी रंगरा एवं शुभम ज्वेलर नवगछिया के संचालक रिंकू पोद्दार के द्वार एलोपैथिक चिकित्सा का आयोजन किया गया.
शिविर का संचालन डा दीपक कुमार साह एवं डा देवेंद्र कुमार डी जे सी सी क्लिनिक के द्वारा किया गया. जिसमे डा मीना कुमारी, डा रूपेश कुमार यादव, डा अभिनव राज, डा प्रभात कुमार हजारी, डा धनंजय कुमार, डा राखी कुमारी, डा संतोष कुमार देव, एवं जूनियर डाक्टर, रघुनाथ कुमार, दिलीप कुमार मंजुल डा रेहान, नूर आलम, अन्नू प्रिया, गोपाला पोद्दार, उमर फारूक,मासूम रजा, भास्कर नारायण मुसर्रफ परवेज, छोटी, जया श्री, रजनी, राहत प्रवीन, श्रेया, दृष्टी आदि मौजूद थे.