भागलपुर/निभाष मोदी
नकाबपोश 20 से 25 अपराधियों ने लॉज में रह रहे दर्जनों लोगों को किया लाठी डंडे से मारकर घायल, तीन की हालत नाजुक
एक को पुलिस ने देसी राइफल व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
भागलपुर।अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ता जा रहा है कि प्रशासन का उन्हें थोड़ा भी खौफ नहीं, एक तरफ जहां बिहार पुलिस द्वारा पूरे सूबे में जन सहभागिता जागरूकता रैली निकाली जा रही है जिसमें हर वार्ड व प्रखंड के लोगों से पुलिस संवाद कर रही है वहीं दूसरी तरफ सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पटेलनगर गांव में एक लॉज में दर्जनों नकाबपोश अपराधियों ने घुसकर वहां रह रहे लोगों के साथ मारपीट की जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए हैं जिसमें 3 लोगों की हालत काफी नाजुक स्थिति में बनी हुई है,
लॉज के दर्जनों लोग लहूलुहान
वही इस मामले में लॉज के मकान मालिक चंद्र किशोर यादव ने बताया कि हम लोग घर में बैठे थे तभी लाठी-डंडे चलने और चीखने चिल्लाने की आवाज लॉज से शुरु हो गई जब जाकर देखा तो मेरा पूरा लॉज रन क्षेत्र में तब्दील हो चुका था लॉज के सभी लोग घायल व लहूलुहान थे।
लॉज में रह रहे लोग है भयभीत, लॉज से कर रहे पलायन
नारायणपुर गांव के टोटो चालक ने लॉज के युवकों के साथ मारपीट इस कदर किया की लोग सहम गए हैं और सभी लॉज खाली करके भागने को आतुर हो गए हैं ,साथ ही लॉज मालिक ने बताया नारायणपुर गांव के नकाबपोश अज्ञात 20 से 25 की संख्या में लाठी-डंडे लेकर युवक लॉज में घुस कर सबो को एक तरफ से मारना शुरू कर दिया जिसमें 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं और दर्जनों लोग को आंशिक चोट आई है वहीं उन्होंने कहा इस दरमियान मुझे भी नकाबपोश अपराधियों ने जान से मारने की कोशिश की मैं किसी तरह बचा मेरे पुत्र समरजीत भारती के साथ भी नकाबपोश अपराधियों ने मारपीट किया जिसकी सूचना हम लोगों ने स्थानीय थाना को दे दी।
देसी राइफल और जिंदा कारतूस के साथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वही आज एक प्रेस वार्ता के दौरान भागलपुर लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कल सोमवार की शाम तकरीबन 7:00 बजे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ लोगों पर नकाबपोश अपराधियों द्वारा लाठी डंडे से मारपीट करने की सूचना मिली पूछताछ के क्रम में पता चला कि शिवरात्रि के समय अपराधियों और लो संचालक से विवाद हुआ था सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इनपुट के तहत दीप सुमन के घर पर छापा मारा गया जिसके घर से एक राइफल और 8mm का जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है सीसीटीवी फुटेज के तहत लोगों को चिन्हित कर पकड़ा जाएगा और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी साथ ही उन्होंने बताया कि दीप सुमन का अपराधिक इतिहास भी रहा है।