


नवगछिया | नवगछिया फागुनी मेला को लेकर निकलेगी श्री श्याम निशान शोभायात्रा राजस्थान के खाटू में लगने वाले फागुनी मेला पर नवगछिया में 23 फरवरी गुरुवार को 11:00 बजे दिन में गरीबदास ठाकुरबारी में बाबा का दरबार लगाकर निशान पूजन होगा निशांन पूजन एवं भजन के बाद दोपहर 2:00 बजे निशान शोभायात्रा नवगछिया बाजार भ्रमण करेगी और 24 तारीख शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे गरीब नवाज एक्सप्रेस से.

राजस्थान के खाटू के लिए श्याम भक्त प्रस्थान करेंगे और वहां बाबा को अपना निशान अर्पित करेंगे बताते चलें कि 2 मार्च गुरुवार को मारवाड़ी विवाह भवन में भागलपुर निशान शोभा यात्रा निशान पूजन एवं भजन का कार्यक्रम होगा एवं 3 मार्च शुक्रवार को नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन से भागलपुर स्थित श्याम मंदिर के लिए निकाली जाएगी भागलपुर निशान शोभायात्रा में नवगछिया से सैकड़ों श्याम भक्त निशान लेकर हर साल फागुनी मेला पर जाते हैं इसकी जानकारी श्री श्याम भक्त मंडल के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने दी।
