नवगछिया | नवगछिया थाना क्षेत्र के जीरोमाइल से एक टैक्टर गायब होने का मामला सामने आया है। टैक्टर के मालिक रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी निरंजन यादव ने इसको लेकर नवगछिया थाना में आवेदन दिया लेकिन उनका आरोप है कि नवगछिया थाना प्रभारी के द्वारा आवेदन लेने से इंकार कर दिया गया। निरंजन यादव ने बताया की 12 फरवरी को मेरा टैक्टर जिसका निबंधन संख्या बीआर 34 जी 9995 है उसको ड्राइवर मल्लिक यादव के द्वारा नवगछिया रैक प्वाइंट से नमक लोड कर खगड़िया गया था।
13 फरवरी को नमक अनलोड कर ड्राइवर टैक्टर लेकर जब घर वापस आ रहा। जिसका लास्ट लोकेशन जीरो माइल दिखा रहा। उसके बाद टैक्टर लापता हो गया। जिसके बाद मैने तत्काल नवगछिया थाना में इसकी लिखित जानकारी दिया लेकिन थाना में आवेदन लेने से साफ इंकार दिया। थाना में बोला गया की आपने रेलवे का सामान लोड कर के गए थे तो रेल थाना में जाकर इसकी शिकायत कीजिए। टैक्टर गायब होने के दो दिन बाद मेरे गाड़ी का ड्राइवर मल्लिक यादव घर आया जब उसके पूछताछ किए तो पता चला कि नवगछिया थाना क्षेत्र के .
नवादा निवासी रघुवंश यादव और रुदल यादव के द्वारा नवगछिया जीरोमाइल के समीप टैक्टर रोक कर ड्राइवर सहित टैक्टर को लेकर जाकर अपने दरवाजे पर खड़ा कर दिया है। और मुझे मारा पीटा भी गया है और मुझे धमकी दिया है की यदि कुछ बोलेगा तो जान से मार देंगे। टैक्टर गायब हुए दस दिन होने को चले है लेकिन अब तक कोई कारवाई नही हुई है। लगातार नवगछिया थाना भी जाकर थाना प्रभारी से मिलकर बोल रहे है लेकिन कोई सुनने वाला नही है।
वहीं मामले को लेकर नवगछिया थाना प्रभारी भारत भूषण ने कहा की हमे आवेदन मिला है। हमने इसकी जांच भी करवाई तो पता चला कि टैक्टर नवादा में है। लेकिन आवेदनकर्ता के द्वारा आवेदन देने के बाद दुबारा थाना नही आए। अग्रतर कारवाई की जा रही है।