


नवगछिया – पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत नवगछिया के मुमताज मोहल्ला, मक्खातकिया और शहीद टोला में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त आयोजन में तीनों मोहल्ले में बात सामने आयी कि इन दिनों मोहल्ले में कई जगहों पर शाम ढलते ही नशेड़ियों का अड्डा लग जाता है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को नवगछिया पुलिस के साथ विभिन्न सूचनाओं के आदान प्रदान के माध्यम को बताया गया. इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरत भूषण समेत अन्य पुलिस कर्मियों की भी मौजूदगी देखी गयी.
