


नवगछिया । नवगछिया बाजार के नोनियापट्टी से चंपा कुमारी (8) पिता लड्डू यादव लापता है। चंपा कुमारी नोनिया पट्टी में राजीव सिन्हा के घर में किराया पर रहकर पढ़ाई करती थी। उसके मामा ने नवगछिया थाना में दिए आवेदन में बताया है कि 20 फरवरी की सुबह 9 बजे से वह लापता है। उसको आसपास के घरों के अलावा रिश्तेदारी में खोजबीन की गई। सत्संग में भी खोजा गया लेकिन नहीं मिली।
