


बिहपुर – प्रखंड के एक गांव की महिला ने बिहपुर थाने में गलत कमेंट करने से मना करने पर लोहे के रड से मारकर जख्मी कर देने का केस दर्ज कराया है.जिसमें बभनगामा निवासी मोहम्मद नौशाद ,मोहम्मद तनवीर व मोहम्मद भोला को नामजद आरोपी बनाया है.अपने आरोप में बताया की 21 फरवरी को बासा पर लकड़ी लेने जा रही थी. तभी उपरोक्त नामजदों नामजदों ने गलत कमेंट करने लगा. मैंने विरोध किया तो हमारा कपड़ा खींचने लगा और लोहे के रड से मारकर जख्मी कर दिया।मैं जमीन पर गिर गई.उसके बाद सभी लोग भाग गये.वहीं धमकी दिया की पुलिस के पास गई तो जान से मरवा देंगे.पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है.
