


बिहपुर – बुधवार को हेल्पिंग हैंड चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के द्वारा युसुफ मेहेर अली सेंटर, खादी भंडार बिहपुर में गरीब ,असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वहीं 70 गरीब, नि:सहाय लोगों को बीच युसुफ मेहेरअली सेंटर के कोरडिनेटर रवीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा वैकुण्ठ प्रसाद यादव (सेवा निवृत्त सिविल सर्जन) ने कहा की मानव सेवा ही सच्ची सेवा है.समाज के निचले तपके के लोगों को देखने वाला कोई नही है.समाज का उत्थान तभी होगा. जब इनका विकास होगा।इस मौके पर सेंटर के सदस्य रंजीत मंडल ,श्याम कुमार सक्सेना, सुनील कुमार,अनिल सिंह, सोनी देवी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
