नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत में बुधवार को आवास योजना के लगभग 20 लाभुकों को लंबे समय से योजना की राशि प्राप्त होने पर आवास नहीं बनाने पर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने सभी लाभूकों को पूर्ण करने का सख्त हिदायत दिया.उन्होंने बताया कि 28 फरवरी तक आवास पूर्ण नहीं होने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सूद सहित योजना की राशि वसूली जाएगी. विदित हो कि इन सभी लाभूकों के विरुद्ध नीलामवाद दायर किया जा चुका है.आवास नहीं बना रहे हैं.
सात लाभुक जिनको मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत 60 हजार की अतिरिक्त राशि जमीन क्रय के लिए दिए गए हैं उसे आवास का लाभ दिया गया है. बाबजूद ये लोग आवास नहीं बना रहे हैं इन सब के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं जयपुर चूहर पूरब पुरब में लगभग 40 लाभुक हैं जो लंबे समय से योजना की राशि लेकर आवास नहीं बना रहे हैं.उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. इन सभी पर पूर्व से नीलामवाद चल रहा है.इन लोगों को भी एक सप्ताह का समय अंतिम रूप से दिया गया है.