- तीसरे दिन के प्रवचन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नवगछिया – बहत्तरा गांव में आयोजित श्री विष्णु यज्ञ में बाबा आगमानंद जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि उत्कृष्ठ कोटि का ज्ञान विवेक है. विवेका समाज में अच्छा व्यवहार करना है. ध्वनियां कभी खराब नहीं होती है. इसलिये विकृत ध्वनि का उच्चारण नहीं करना चाहिये. आज बहुत से नेताओं द्वारा अनाप शनाप बोला जाता है जो नहीं बोलना चाहिए. संसार को सारे लोग चाहते हैं, लेकिन संसार सार हीन है.
यह विषम है. इसलिये समाज में संत भी है और असंत भी है. बाबा ने कहा कि गौस्वामी जी महाराज ने संत की भी वंदना की है और असंत की भी वंदना की है. गुरुवार को कई संत महात्माओं के प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंच संचालन मोतीलाल मंडल कर रहे थे. आज के मुख्य अतिथि वाचस्पति मिश्रा प्रोफेसर तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल उपस्थित थे.
जबकि आयोजन में कमेटी के सदस्य अध्यक्ष बलराम मंडल, सचिव गोपाल मंडल, सुधांशु जी, संरक्षक हीरालाल मंडल, राजकुमार मंडल, देवेश, पंकज, मुकेश, लक्ष्मी मंडल उपस्थित थे. यज्ञ स्थल पर दुर्गा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जबकि बुधवार को मंच का उद्घाटन फीता काट कर भाजपा के वरिष्ठ नेता गगन चौधरी ने किया था.