


बिहपुर – मड़वा पश्चिम पंचायत के मड़वा गांव वार्ड वार्ड नंबर 11 निवासी 58 वर्षीय अवधेश कुमार मिश्रा की मौत गुरुवार को हो गई।अवधेश मिश्रा केबीझा कॉलेज कटिहार में आदेशपाल पर कार्यरत थे.अवधेश मिश्रा करीब दो साल से केंसर की बीमारी से पीड़ित थे. वे अपने पीछे पत्नी शकुंतला देवी ,पुत्र आशुतोष कुमार , विशंभर कुमार व पुत्री नीतू देवी को छोड़ गये है.आदेशपाल अवधेश की मौत से परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो रहा था.
