नवगछिया – विक्रमशिला सेतु के नजदीक गंगा कछार में ऊदविलाव का एक झुंड देखा गया है. जिसका एक वीडियो क्लीप भी शुक्रवार को देर शाम सोसल मीडिया में वायरल था. स्थानीय लोग वीडियो में पहले उक्त जानवर को नहीं पहचान पा रहे थे लेकिन जब बात वन विभाग तक पहुंची तो वह विभाग ने स्पष्ट किया कि उक्त जानवर ऊदविलाव है.
यह एक अर्धजलीय जानवर है जो मांसाहारी होता है और ज्यादातर ठंडे जल के पास अपना बिल बनाता है. वन विभाग ने कहा कि ठंड के समय में यहां के गंगा अभ्यारण भी ऊदविलाव के बिल्कुल अनुकूल है. निश्चित रूप से यहां अच्छा प्रवास मिला होगा. मालूम हो कि लगातार हो से शिकार के कारण अब ऊदविलाव स्थानीय स्तर पर दुर्लभ जीवों की श्रेणी में आ गए हैं.