बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेला का उद्घाटन गुरुवार को हो गया। उक्त अवसर पर बिक्रमशीला मिल्क लिमिटेड भागलपुर द्वारा बुलावे पर पूर्वी चंपारण से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने सुधा काउंटर के ठीक सामने रखें एक ट्रक बालू पर 6 फिट ऊंची गाय की अद्भुत कलाकृति उकेरी हैं और लिखा है “श्वेत सुधा अपना.
संघ, नारी शक्ति लाए रंग”। इस कलाकृति के जरिए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने लोगों को नारी शक्ति का शक्तिशाली संदेश भी दिया हैं।
बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अपनी बेहतरीन कला से पशुपालन व दुग्ध उत्पादन में क्षेत्रीय महिलाओं की भूमिका को सजीवन चित्रण किया है। यह आकर्षण का केंद्र बना हैं। लोग इस सुंदर तस्वीर के सामने अपने मोबाइल फोन में अपनी सेल्फी लेने से नहीं चूक रहे हैं। इस कलाकृति को देखकर हर कोई मोहित हो रहा हैं।