नवगछिया – महाविष्णु यज्ञ का चतुर्थ दिवस का कार्यक्रम में कथा व्यास मंच पर पहली बार मानस कोकिला श्रीमती संगीता सुमन जी के प्रवचन का आयोजन किया गया. इससे पूर्व मानस मनीषी लक्ष्मी दीदी जी के द्वारा भजन की प्रस्तुति की गयी. जबकि ईश्वरीय विद्यालय से राजयोगिनी जी द्वारा भी धार्मिक कार्यक्रम किया गया. उसके बाद अंत में पूज्य बाबा स्वामी श्री आगमानंद जी महाराज का कार्यक्रम हुआ.
बाबा ने अपने प्रवचन में जीवन को श्री रामचंद्र के आदर्शों पर चलने का रास्ता बताया. सुबह में यज्ञ हवन का कार्य मंत्रोच्चारण के साथ हुआ. कहलगांव से पूर्व जिला परिषद इंदु देवी, समाजसेवी राजकुमार मंडल ने परिक्रमा किया. यज्ञस्थल पर अध्यक्ष बलराम मंडल, सचिव गोपाल मंडल, उप सचिव सुधांशु, सुबोध मंडल, जयप्रकाश मंडल, सुधांशु जी, संरक्षक हीरालाल मंडल, राजकुमार मंडल, बटेश्वर मंडल, मंच संचालक मोतीलाल मंडल समेत अन्य भी मैजूद थे.