भागलपुर/ निभाष मोदी
भाजपा विकास का दरवाजा बंद करेगी तो जनता उसे सत्ता से उखाड़ फेंकेगी- ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार
भागलपुर।आज भागलपुर के समीक्षा भवन में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, लोहिया स्वच्छता अभियान, जीविका से संबंधित योजनाओं की समीक्षा जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन समेत वरीय अधिकारियों के समक्ष की गई। मंत्री ने बताया कि बहुत बेहतर तरीके से ग्रामीण विकास की योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारा जा रहा है,
कुछ जगहों पर कार्य मे स्तिथिरता देखी गयी है, सभी योजनाओं को स समय पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए नजर आए उन्होंने कहा कि बिहार महंगाई वाला राज्य है और अब महंगाई को बिहार राज्य बर्दाश्त करने वाला नहीं है, केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी नहीं मिल पा रहा है, बिहार की ओर से उठाई जा रही मांग को एक कलम से खारिज कर दिया जाता है।
साथ ही उन्होंने कहा 2024 चुनाव के लिए अमित शाह ने बिहार के चंपारण से रैली का शंखनाद क्या मंच से उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया है इस बयान का ग्रामीण विकास मंत्री ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि उनको दरवाजा खोलने कौन कह रहा उनके दरवाजे पर कौन खड़े हैं उसका नाम बताएं, भाजपा विकास का दरवाजा बंद करती है, केवल महंगाई का दरवाजा खुला रखा है।