


नवगछिया : रंगरा प्रखंड के सहौरा के सुनिल कुमार (आर्मी) की पुत्री सोनी प्रिया ने सैनिक परीक्षा में सफलता हासिल किया है. सोनी प्रिया ने कहा कि वह नवगछिया स्थित ज्ञान वाटिका स्कुल में पढाई की और प्रिंस पाल, राजेश झा, निलेश झा, अमर झा, राजकुमार सहित शिक्षकों का सहयोग मिला. उनकी सफलता से परिजनों में काफी खुशी है. सोनी की सफलता पर आर्मी के जवान सुनिल कुमार, प्रवीण यादव, विकास यादव, पूर्व मुखिया अशोक कुमार, शुभम कुमार, श्रीमंत यादव, डा छविलाल, मिथलेश कुमार सहित अन्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
