भागलपुर जिला में आए दिन अलग अलग तरह के विवाद देखने को मिल रहे है वही एक मामला सुल्तानगंज अंचल से प्रकाश में आया है सुलतानगंज निवासी कंचन देवी और उनके सपरिवार के द्वारा भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने बिचौलियों ,सुल्तानगंज अंचलाधिकारी,अंचल आर ओ और कर्मचारी के विरुद्ध अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ कर गलत तरीके से कायम जमाबंदी के निरस्तीकरण का गुहार लगा रही है उनका कहना है की मेरा देवर कृष्ण कुमार उर्फ किशोर कुमार के द्वारा अंचलाधिकारी के साथ मिलकर पैसे लेकर के जमाबंदी कायम कर लिया है।
उक्त पिरीता के द्वारा बताया गया की मेरे पति द्वारा 16/01/1979 को केवाला लेकर के लगातार नगर निगम और अंचल से दाखिल खारिज करके लगातार अपना निर्धारित लगान देते आ रहा है।हाल के दिनों में उक्त के देवर द्वारा गलत तरीके से जमीन का जमाबंदी कायम करा लिया है।वही जब अंचलाधिकारी से टेलीफोन पर बात किए तो उनके द्वारा बताया गया की सारी संपत्ति उनके पिता महेद्र साह के नाम से जमाबंदी मौजूद था लेकिन पिरिता का कहना था की मेरे नाना के द्वारा 1000 रुपए मेरे ससुर को जमीन खरीदने के लिए दिया गया था।इसलिए यह सारा जमीन मेरे पति के नाम से होना चाहिए।