

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर शाहकुण्ड के सजौर थानान्तर्गत राहुल नगर सड़क पर दिनांक 24 फरवरी को रात्री 11:45 बजे कैमरा मेन बाईक सवार दो व्यक्ति अपना कैमरा लेकर आ रहे थे कि उनके साथ तीन अज्ञात बाईक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया जिसमें 02 कैमरा 02 मोबाईल एटीएम कार्ड एवं 17500 /- रूपये लूट लिये गये थे। शाहकुण्ड के सजौर थाना में यह कांड को लेकर केस दर्ज किया गया था ।

अनुसंधान में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था, भागलपुर के निगरानी में टीम का गठन किया गया और उस टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया एवं लूटे गये समानों की बरामदगी की गयी हैं , बरामद सामान में एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस के साथ घटना में प्रयुक्त किए गए मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद हुए साथ ही अंकित कुमार और पंकज यादव सो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
