बिहपुर प्रखंड में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बिहपुर प्रखंड के कांति नरेश कन्या मध्य विद्यालय चकप्यारे में गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया ।इस कार्यक्रम में गणित और विज्ञान क्लब के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता प्रदान किए।मेला में गणित और विज्ञान से संबंधित पंद्रह स्टॉल लगाए गए। जहां बच्चे संबंधित वैज्ञानिक गतिविधि से बच्चों और आगंतुक अतिथियों को उसके बारे में अवगत कराया.प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने बताया कि इस मेले का मकसद बच्चों में वैज्ञानिक सोच और विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है.वर्ष 2023 के.
लिए विज्ञान दिवस का थीम वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान रखा गया है.कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका मो फैजी इमाम,कुमारी निशा भारती,रीना कुमारी ,प्रियंका और अमित कुमार के अलावा विद्यालय के बच्चेसंजीव,अकबर,तनवीर,सुमित,राखी,आमना,सादिया,तरन्नुम,माधव,अजमेरी,तबशुन,मुन्ना,शहाबुद्दीन,निधि, सालेहा प्रवीण,छोटी, सना,नेहा,मोनी,श्वेता,नेहा कुमारी,रुचि आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी प्रदान की.