जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने बिहार बजट को समावेशी विकास को आगे बढ़ाने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का बजट 2023-24 बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट लोक कल्याणकारी, सर्वस्पर्शी, समावेशी, संतुलित और स्वागत योग्य बजट है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार बजट 2023-24 में समावेशी विकास के तहत समाज के सभी वर्गों के विकास करने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत शिक्षा,
चिकित्सा, कृषि, रोजगार और समाज कल्याण समेत अन्य क्षेत्रों में भी काफी तेजी से विकास करने की योजना बनाई गई है। वहीं जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने बिहार बजट को रोजगारोन्मुखी बताया है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार सरकार ने बजट में युवाओं और रोजगार को विशेष तौर पर प्राथमिकता दी है। बजट में 10 लाख लोगों को सीधे नौकरी देने का ऐलान किया गया है। इसके लिए राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर बहाली की जाएगी। सरकारी नौकरी के साथ ही स्वावलंबन के जरिए रोजगार सृजन किए जाएंगे। उद्यमिता और कौशल विकास को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।