भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के भू-संपदा को लेकर बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के अंतर्गत फलदार पेड़ों की बंदोबस्ती करने का निर्णय हुआ। बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के एस्टेट अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के फलदार पेड़ों की बंदोबस्ती टेंडर के माध्यम से की जाएगी। यह बंदोबस्ती वर्ष 2023 यानी एक साल के लिए ही होगा।
कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि टेंडर की प्रक्रिया के माध्यम से फलदार पेड़ों की बंदोबस्ती की जाएगी।
टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि निविदा फॉर्म विश्वविद्यालय के एस्टेट ऑफिस से दो सौ रुपये जमा कर 2 मार्च से प्राप्त किया जा सकता है।
11 मार्च के अपराह्न 3 बजे तक इच्छुक फर्म या व्यक्ति टेंडर निबंधित डाक या कुरियर या बंद लिफाफे में हाथों-हाथ विश्वविद्यालय में जमा कर सकते हैं। उसी दिन संध्या 5 बजे निविदा खोली जाएगी।
बैठक में कुलसचिव डॉ गिरिजेश नंदन कुमार, प्रॉक्टर सह एस्टेट ऑफिसर डॉ एसडी झा, डीओ अनिल सिंह, डॉ एचके चौरसिया, डॉ एके चौधरी और इंजीनियर अंजनी कुमार उपस्थित थे।