


नवगछिया – जनता दल यूनाइटेड संगठन जिला नवगछिया के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रिंस पटेल के नेतृत्व में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि गोपालपुर विधानसभा के राज्य परिषद सदस्य व समता पार्टी के समय से हीं नीतीश कुमार के साथी रहे बीरेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा और अन्य कार्यकर्ताओं ने केक काटकर नीतीश कुमार का 72वां जन्मदिवस मनाया. बीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा नीतीश कुमार ने 17 सालों में बिहार को विकसित बिहार बनाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

हम सभी नीतीश कुमार के दीर्घायु होने की कामना करते हैं. मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा हमारा सौभाग्य है कि हम बिहार के विकास पुरूष नीतीश कुमार के सिपाही हैं. अपनी आंखों से बदलते बिहार को हमने देखा है. नीतीश कुमार जैसे स्वच्छ छवि और विकास के प्रति तत्पर नेता विरले हीं पैदा होते हैं. वहीं युवा जिलाध्यक्ष प्रिंस पटेल ने कहा ही कि हम युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं नीतीश कुमार जिनके जीवन संघर्षों के अध्ययन से सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. नई पीढ़ी के युवाओं को नीतीश कुमार से संघर्षों को जानना चाहिए. मौके पर रूपक पटेल, दिलिप कुमार, विष्णु कुमार व अन्य मौजूद थे.
