

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर।सबौर प्रखंड के उच्च विद्यालय सबौर के सभागार भवन में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। मेले में शिक्षकों को हस्तकला एवं शिक्षण अधिगम सामग्रियों के माध्यम से पठन-पाठन कराने का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं कई शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपने द्वारा बनाकर लाए गए शिक्षण अधिगम सामग्रियों का भी प्रदर्शन किया। हस्तकला, चित्रकला, सरल,

सुरुचिपूर्ण एवं शिक्षण अधिगम सामग्रियों की सहायता से पढ़ाने से पठन-पाठन के प्रति बच्चों में रुचि पैदा होता है। मौके पर जिले से डाइट व्याख्या सितेस्वर कुमार और हेमलता झा बीईओ मों शमी अहमद , अकाउंटेंट इरशाद सर शिक्षक मिहिर वत्स ,ओमप्रकाश कुमार जयदीप कुमार शिक्षिका अनीता कुमारी जुली कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक एवंम शिक्षिका मौजूद रहे
