जीएस न्यूज नवगछिया
नवगछिया : फागुन की एकादशी के मौके पर श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन से एक विशाल निशान शोभा पदयात्रा निकाली गई । यह निशान पदयात्रा नवगछिया से चलकर भागलपुर मन्दरौजा स्थित श्याम मंदिर पहुंचकर श्याम के भक्तों द्वारा बाबा को निशान अर्पित किया गया । ढोल नगाड़ो गाजों बाजों के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए 251 श्याम प्रेमी इस निशान यात्रा में चल रहे थे । श्याम भक्त मंडल के सभी सदस्य हाथों में निशान लिए श्याम भक्तों की सेवा में पूरे रास्ते लगे रहे । सभी जय श्री श्याम के जयकारों का उद्घोष कर रहे थे । इस निशान यात्रा में नवगछिया पुलिस प्रशासन एवं भागलपुर पुलिस प्रशासन निशान यात्रा में साथ साथ चल रही थी निशान लिए भक्तों के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था थी मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि नवगछिया बाजार वासियो के तरफ से फूलों की बारिश की गई,
नगर परिषद नवगछिया की तरफ से विशेष सफाई की व्यवस्था थी, मारवाड़ी धर्मशाला में श्री श्याम भक्त मंडल की तरफ से प्रसाद, श्याम दीवाने के द्वारा फूड प्लाजा में, बाबा का हुक्म के द्वारा वैभव होटल मे, अवधेश साहू की तरफ से जगतपुर के पास अवधेश साहू कोल्ड स्टोरेज में, श्याम कैटरीन के द्वारा चलंत सेवा, केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के द्वारा बरारी चाणक्य विहार कॉलोनी में एवं जीरोमाइल भागलपुर से लेकर श्याम मंदिर तक फूलों की बारिश चलंत पानी शरबत की सेवा भागलपुर में देवी बाबू धर्मशाला में विशेष प्रसाद की व्यवस्था एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा नवगछिया से भागलपुर के रास्ते में श्याम भक्तों के लिए सेवा प्रदान की गई । इस निशान शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष रवि सरार्फ,
कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल केजरीवाल, सचिव वरुण केजरीवाल, उप सचिव संदीप चिरानियां, उपाध्यक्ष रुपेश रूगटाँ, गोविंद केडिया, कोषाध्यक्ष रॉकी भरतिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया,एवं नंदलाल तिवारी, मनोज चौधरी, संतोष यादुका, शंभू रुंगटा, शिबू डोकानिया, कमल डिबरेबाल, मनोज सरार्फ मानस चिरानिया अंशु उदयपुरिया संजय चिरानिया आयुष उदयपुरिया आदित्य केजरीवाल केशव शर्मा कन्हैया चिरानिया महिला मंडल से पूजा रूगाँटा रिंपा केडिया प्रीति चिरानिया रितु चिरानिया रानी सर्राफ सरिता शरार्फ आदि लगे हुए थे। जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी भारती रेलवे यात्री संघ के विष्णु खेतान एवं कई गणमान्य व्यक्ति इस निशान यात्रा में शामिल थे ।