


बिहपुर – बिहपुर – शब ए बरात इबादत की रात होती हैं इस रात का सभी मुसलमानों को एहतराम करना चाहिए .मुसलमानों को अपने पूर्वजों के लिए खुदा से मगफेरत की दुआ मांगनी चाहिए. उक्त बातें शुक्रवार को खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने कही .

उन्होंने कहाकि मस्जिदों ,खानकाहो़ं, मजार शरीफ, व घरों में तिलावते कुरान शरीफ करें और नफल की नमाज अदा करनी चाहिए .सज्जादानशीं ने कहाकि खुदा के रसूल पैगमबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो बसलम ने शब ए बरात की रात इबादत की रात बताया है यह रात दुआओ के कबूल होने की रात हैं शब ए बरात की रात इबादत करने से साल भर का गुनाह माफ कर दिया जाता हैं पैगमबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो बसलम इस महिने अक्सर रोजा रखा करते थे शब ए बरात सात मार्च को मनाई जायेगी .
