खरीक :- खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी सेवानिवृत शिक्षक रामशोभित यादव की पत्नी शुशीला देवी ने एक निजी पोर्टल के तथाकथित सोसल मीडिया पोर्टल संचालक पर खबर नहीं छापने के लिए 10 हजार रुपये माँगने समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाते हुए खरीक थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है.आवेदन मिलने पर हरकत में आयी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
महिला ने आवेदन में बताया है कि बेटे नाती समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ऑंगन में बैठी हुई थी. इसी दौरान कोई आकर मेरे गेट में धक्का मारने लगा.जिसपर मैं गेट खोली तो सामने खड़े एक व्यक्ति ने खुद को पत्रकार बताते हुए काफी तेज आवाज में मुझे डाँटते हुए कहा कि आपलोग सामुदायिक भवन को घर समझ लिए हैं.आपके बेटे और पति अब जेल जाना तय है.कुछ देर बाद मेरे गाँव के ही सुमित यादव, अमित यादव, बालमुकुन्द यादव एवं खगेंद्र यादव भी पहुँच गए और सभी मिलकर हंगामा करने लगा.
इसी दौरान उक्त पोर्टल संचालक ने पानी पीने के बहाने घर घुस गया. खबर नहीं चलाने के लिए उसने 10 हजार रुपये का माँग किया. किन्तु, काफी मोटी रकम होने के कारण महिला ने रुपये नहीं दी जिसपर उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर यह बात किसी से बताई तो पूरे परिवार को जेल भेजवा दूँगा.पोर्टल संचालक की धमकी से मैं एवं मेरा पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ हूँ.थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.