5
(1)

प्रखंडस्तरीय प्रशासनिक बैठक

बिहपुर – कौमी एकता व आपसी भाईचारे का प्रतीक मिल्की गांव स्थित दाता मांगनशाह रहमतुल्ला अलैह के सलाना उर्स -ए -पाक को लेकर शनिवार को अनुमंडलीय स्तरीय प्रशासनिक बैठक दाता के मजार परिसर में सम्पन्न हुआ.बैठक में एसडीओ उत्तम कुमार , विधायक ई.कुमार शैलेंद्र ,बीडीओ सतीश कुमार ,सीओ बलिराम प्रसाद ,आरओ आमिर हुसैन ,एसडीपीओ दिलीप कुमार , बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार ,पीएचडी जेई मंटू कुमार , आरपीएफ प्रभारी कैलाश मीना, जीआरपी प्रभारी अजय शहनी,समेत जिप मोइन राइन,रेणु चौधरी ,उपप्रमुख एनामूल आदि मौजूद थे.वहीं मंच संचालन उर्स इंतेजामिया कमिटी के नायब सदर मोहम्मद इरफान आलम ने किया। बैठक में प्रखंड के मिल्की , सोनवर्षा , मड़वा , औलियाबाद , झंडापुर , बभनगामा आदि गांवों से लोग व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए .बैठक में बताया गया की दाता मांगनसाह रहमतुल्ला अलैय का सलाना उर्स -ए -पाक 9 मार्च को धूमधाम से मनाया जायेगा.

जिसको लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही है. बैठक में दाता की चादरपोशी करने आने वाले जायरीनों की सेवा , सुरक्षा , पेयजल , शौचालय , वाहन पार्किंग , मेडिकल सुविधा ,रोशनी , चिकित्सा आदि विषयों पर गम्भीरता से विचार विमर्श किया गया.इस दौरान एसडीओ श्री उत्तम कुमार ने बताया की मेले के अंदर लगने वाले झूले का फ़िटनस प्रमाण पत्र आवश्यक है.फिटनश प्रमाण पत्र नही होने पर झूले का संचालन नही होगा.मेले के अंदर कार्यकर्ताओं की पहचान को लेकर पहचान पत्र की अनिवार्यता होगी. मेले परिसर को सीसीटीवी से लैस करने को कमिटी को सदस्यों को निर्देश दिया गया. ताकि किसी प्रकार जायरीन को दिक्कत नही हो.भीड़ में मेला कमिटी के लोगों को जायरीन पहचान सके.इस सात दिवसीय उर्स में राज्य ही नही राज्य से बाहर के भी जायरीन चादरपोशी व नियाजफातीया करने दाता के दर पर आते है.दाता के रहमोकरम से जिनकी मांग पूरी होती है।

वैसे जायरीनों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है.वही नायब सदर इरफान आलम ने बताया की दाता के मजार की एक चुटकी मिट्टी बिगड़े कामों को बना देती है.9 मार्च को रात 12 बजकर 5 मिनट पर पहली चादरपोशी के साथ चादरपोशी का सिलसिला शुरू हो जाएगा.बैठक में उर्स इंतेजामिया कमिटी के अध्यक्ष जनाब अजमत अली साहब, सचिव मोहम्मद अबुल हसन ,उपसचिव असद राही ,समेत महंत नवल किशोर दास ,प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत चौधरी , मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड ,मुखिया सलाउद्दीन ,राजीव सनगही ,सरपंच मिथलेश ,प्रमोद सिंह आदि समेत बड़ी संख्या में दोनो पक्षों के गणमान्य लोग व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: