


नवगछिया – कदवा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में शराब के नशे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में खरीक के भवनपुरा निवासी अखिलेश कुमार, नवगछिया के रसलपुर निवासी नितिन राज और मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना के खैरहो निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों का मेडिकल चेकअप नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया है. जबकि मामले की प्राथमिकी कदवा ओपी थाने में दर्ज कर ली गयी है.
