नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के डिमाहा दियारा में फसल काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच विवाद में फायरिंग की सूचना पर गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के गोढियारी के राजेन्द्र भगत की जमीन पर इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के डिमाहा निवासी योगेन्द्र मंडल वगैरह वर्षों से बटाई पर खेती किया करते थे।परन्तु पिछले वर्ष डिमाहा के ही छिपो यादव वगैरह ने.
राजेन्द्र भगत से उक्त जमीन केवाला के माध्यम से खरीद लिया।रविवार की सुबह उक्त खेत में लगे मटर व रैचा की फसल को कटवाया जा रहा था।कि दूसरे पक्ष द्वारा फसल काटने से मना किया गया और दोनों पक्षों के द्वारा गोपालपुर पुलिस को एक दूसरे पर फायरिंग करने की सूचना दी गयी।सूचना मिलते ही गोपालपुर व इस्माईलपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घुड़सवार पुलिस को भी विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु विवादित खेत पर बुलाया।दोनों पक्षों से पूरे मामले की जानकारी लेकर वरीय अधिकारियों को.
मामले से अवगत कराते हुए तत्काल फसल की कटनी पर रोक लगाते हुए काटे हुए फसल की सुरक्षा हेतु चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर दिया ।दोनों पक्षों को सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी के पास अपने अपने कागजात लेकर आने को कहा गया।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों को शांति बनाये रखने को कहा गया है। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर आगे फसल की कटनी करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है। गोलीबारी की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।