भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर।एकता और सौहार्द का पर्व होली अपने आप में विशेष महत्व रखता है, जनमानस को अपनी संस्कृति का महत्व बताने हेतु मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र , छठ पूजा समिति, कलासागर सांस्कृतिक संगठन और शक्ति के सहयोग से होली के रंग मंजूषा के संग होली मिलन समारोह का आयोजन मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सुमना ने किया,
कार्यक्रम में मनोज कुमार पंडित नवीन सिंह कुशवाहा वार्ड 29 के वार्ड पार्षद पति गोपाल काशी कांत सिंह मंजूषा कलाकार बेबी देवी सविता पाठक बीना मिश्रा संजीत रावत पंकज मिश्रा बमबम मिश्रा अशोक ठाकुर सचिन ठाकुर अक्षरा सिंग आरव कुमार आरूष सिंह अनमोल रंजन अनुष्का रंजन इत्यादि उपस्थित हुए, सबों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी,
मंजूषा प्रशिक्षक मनोज कुमार पंडित ने कहा रंगों का पर्व होली एकता और सौहार्द का महापर्व है इसमें रासायनिक रंग का प्रयोग ना करें वाद विवाद में ना फंसे और शांतिपूर्वक होली मनाएं और मंजूषा कला में जो रंगों का प्रयोग किया जाता है गुलाबी हरा और पीला ऐसी तीनों रंगों से प्रेम समृद्धि और विकास का प्रतीक गुलाल से एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाएं।