- लाखों रूपये का पशु चारा और खाद भी हुआ स्वाहा
नवगछिया के भवानीपुर गांव में मंगलवार को दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से नित्यानंद यादव के घर में और अन्य किसानों के बासा पर लगी आग में लाखों रूपये का नुकसान हो गया है. आगलगी की सूचना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही सब कुछ जल कर राख हो गया था. जानकारी के आग लगी में कुल आठ बकरियां और दो गाय जल कर मारी गयी है. जबकि दो गाय और एक बाछी घायल है. आग लगी के दौरान कुल छ: किसानों लाखों रूपये का पशु चारा और रासायनिक खाद जल कर राख हो गया.
अग्निकांड के पीड़ितों में नित्यानंद यादव, अवधेश यादव, पंकज यादव, दिलीप यादव, अकलेश यादव है. स्थानीय स्तर से मामले की सूचना रंगरा के अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को दी गयी. मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने मामले की जांच की गयी. भवानीपुर के ग्रामीण अधिवक्ता नंदलाल यादव और बाबा स्फोटाचार्य आशीष ने कहा कि कुल छ: किसानों को बड़ी क्षति हुए है. इसलिए प्रशासन को सभी किसानों को समुचित मुआवजा देना चाहिए. जबकि पदाधिकारियों ने भी ग्रामीणों का साकारात्मक आश्वासन दिया है.